अच्छी बात यह है कि इसके शुरुआती लक्षणों को यदि ध्यान से समझा जाए, तो बिना किसी टेस्ट के घर बैठे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फैटी लिवर की समस्या तो नहीं है। आइए जानते हैं शरीर के ऐसे 5 संकेत जो फैटी लिवर की ओर इशारा कर सकते हैं।
1. पेट के ऊपरी हिस्से में भारीपन या हलका दर्द
अगर आपको अक्सर पेट के दाएँ ऊपरी हिस्से में भारीपन, दबाव या हलका दर्द महसूस होता है, तो यह लिवर में चर्बी जमने का संकेत हो सकता है। यह दर्द ज्यादा खाने के बाद या लंबे समय तक बैठे रहने के बाद उभर सकता है।
2. लगातार थकान और कमजोरी
फैटी लिवर की समस्या होने पर शरीर की ऊर्जा उत्पादन प्रक्रिया प्रभावित होती है। इससे व्यक्ति को बिना किसी भारी काम के भी थकावट महसूस होती है। यह थकान शारीरिक के साथ-साथ मानसिक भी हो सकती है।
3. वजन बढ़ना, खासकर पेट के आसपास
फैटी लिवर अक्सर मोटापे से जुड़ा होता है। अगर आपका वजन अचानक बढ़ने लगे, विशेषकर पेट और कमर के आसपास चर्बी जमा होने लगे, तो यह एक चेतावनी हो सकती है। यह संकेत मेटाबॉलिज्म में गड़बड़ी का है जो लिवर को प्रभावित करता है।
4. त्वचा या आंखों का पीलापन
हालांकि यह लक्षण आगे की अवस्था में अधिक दिखता है, लेकिन अगर आंखों की सफेदी पीली दिखने लगे या त्वचा का रंग हल्का पीलापन लिए हो, तो इसे नज़रअंदाज़ न करें। यह लिवर फंक्शन में गिरावट का संकेत हो सकता है।
5. भूख में कमी और पाचन संबंधी दिक्कतें
फैटी लिवर की वजह से पाचन प्रणाली पर असर पड़ता है। इससे भूख कम लगती है, गैस बनती है, या खाना पचने में समय लगता है। यदि इन लक्षणों के साथ थकान और पेट भारीपन भी हो, तो लिवर की जांच जरूरी है।
0 comments:
Post a Comment