यूपी में बादलों का घेरा, इन जिलों में बारिश होने के आसार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम एक बार फिर करवट लेता दिख रहा है। सितंबर के आखिरी सप्ताह में जहां एक ओर दिन के समय तेज धूप लोगों को गर्मी का अहसास करा रही है, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट और हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को राहत भी दी है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक मौसम की इस अनिश्चितता को लेकर अलर्ट जारी किया है।

किन जिलों में हो सकती है बारिश?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) और लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार, रविवार को झांसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली कड़कने की संभावना है। इन इलाकों में आकाशीय बिजली से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

वहीं, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, मैनपुरी, एटा, फर्रुखाबाद, हरदोई, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, देवरिया और बलरामपुर जैसे जिलों में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। सोमवार से यह स्थिति प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी देखने को मिल सकती है।

लखनऊ और आसपास का मौसम

लखनऊ में रविवार को मौसम अपेक्षाकृत सामान्य रहेगा और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है। हालांकि 30 सितंबर से यहां बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे मौसम में ठंडक आने की उम्मीद है। नोएडा और गाजियाबाद में भी तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा। कानपुर, रायबरेली, अयोध्या, अमेठी और बाराबंकी जैसे जिलों में भी फिलहाल तेज धूप की स्थिति बनी रह सकती है, लेकिन नमी के कारण उमस का प्रभाव लोगों को परेशान कर सकता है।

अगले कुछ दिन ऐसे रहेगा मौसम

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, बीते 24 घंटे में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। साथ ही कई स्थानों पर बादलों की गड़गड़ाहट भी सुनाई दी है। अनुमान है कि अगले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश में मौसम का यह उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

0 comments:

Post a Comment