दो श्रेणियों में भर्तियां: पीजीपीटी और पीडीपीटी
ECL की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत दो श्रेणियों में नियुक्तियां की जाएंगी – पीजीपीटी (Graduate Apprentice) और पीडीपीटी (Diploma Apprentice)। इनमें कुल 1123 पदों को भरा जाएगा:
PGPT (Graduate Apprentice) - कुल 280 पद
माइनिंग इंजीनियरिंग: 180 पद
सिविल इंजीनियरिंग: 25 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 25 पद
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग: 25 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 25 पद
PDPT (Diploma Apprentice) - कुल 843 पद
माइनिंग इंजीनियरिंग: 643 पद
सिविल इंजीनियरिंग: 50 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 50 पद
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग: 50 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 50 पद
योग्यता और जरूरी शर्तें
उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में डिग्री (PGPT) या डिप्लोमा (PDPT) होना आवश्यक है। साथ ही क्वालिफाइंग परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक होना जरूरी है। इसके अलावा, आवेदक को NATS पोर्टल (National Apprenticeship Training Scheme) पर पंजीकृत होना चाहिए।
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.easterncoal.nic.in पर जाएं। “Apprentice Recruitment 2025” सेक्शन पर क्लिक करें। संबंधित श्रेणी (PGPT या PDPT) चुनें और आवेदन फॉर्म भरें। दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म सबमिट करें।
आवेदन से पहले पढ़ें आधिकारिक नोटिफिकेशन
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें ताकि पात्रता, आरक्षण, चयन प्रक्रिया और अन्य नियमों की पूरी जानकारी मिल सके।
0 comments:
Post a Comment