बता दें की OICL, जो भारत सरकार की एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी है, इस भर्ती के ज़रिए अपने विभिन्न कार्यालयों में योग्य और सक्षम सहायक कर्मियों की नियुक्ति करेगी। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगे जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री प्राप्त की हो। उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अर्थात् जिनका जन्म 31 जुलाई 1995 से पहले और 31 जुलाई 2004 के बाद नहीं हुआ हो, वे आवेदन के पात्र होंगे।
आवेदन शुल्क इस प्रकार है:
SC / ST / PWD / पूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क ₹100 (केवल सूचना शुल्क), अन्य सभी उम्मीदवार के लिए ₹850 (आवेदन शुल्क + सूचना शुल्क)
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवारों को OICL की आधिकारिक वेबसाइट www.orientalinsurance.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है, जिसमें दस्तावेज़ अपलोड और शुल्क भुगतान भी ऑनलाइन ही किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment