गया और दिल्ली के बीच 03639/03640 गया - दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन 12 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक गया से रविवार, मंगलवार और गुरुवार को तथा 13 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक दिल्ली से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को किया जाएगा, जो डेहरी ऑन सोन, सासाराम, डीडीयू और प्रयागराज होते हुए चलेगी; इससे गया और दिल्ली के बीच त्योहारी सीजन में यात्रा करना कहीं अधिक सहज हो जाएगा।
धनबाद और दिल्ली के बीच चलने वाली 03309/03310 धनबाद - दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक धनबाद से हर शनिवार और मंगलवार को तथा 12 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक दिल्ली से हर रविवार और बुधवार को किया जाएगा, यह ट्रेन गोमो, कोडरमा, गया, डीडीयू और वाराणसी होते हुए चलेगी और कोयलांचल क्षेत्र के यात्रियों को सीधी सुविधा देगी।
राजगीर और आनंद विहार के बीच चलने वाली 03221/03222 राजगीर - आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 13 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक हर सोमवार को राजगीर से तथा 14 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक हर मंगलवार को आनंद विहार से किया जाएगा, जो बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, डीडीयू, वाराणसी और लखनऊ होते हुए चलेगी; इस ट्रेन से मगध क्षेत्र के यात्रियों को दिल्ली तक सीधी, भीड़मुक्त और सुगम यात्रा का विकल्प मिलेगा।
साबरमती और पटना के बीच 09427/09428 साबरमती - पटना स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक हर बुधवार को साबरमती से और 3 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक हर शुक्रवार को पटना से चलेगी, जो डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर, टुंडला, अजमेर और जयपुर के रास्ते चलेगी; गुजरात और बिहार के यात्रियों को इससे बेहतरीन संपर्क मिलेगा।
इतवारी जंक्शन और जयनगर के बीच 08869/08870 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी - जयनगर स्पेशल ट्रेन का संचालन 16 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक हर गुरुवार को इतवारी से और 19 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक हर रविवार को जयनगर से होगा; यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, धनबाद, रांची, राउरकेला, बिलासपुर और दुर्ग होते हुए चलेगी, जो उत्तर बिहार और मध्य भारत को सीधे जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी बनेगी।
मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस और मुजफ्फरपुर के बीच 01043/01044 एसी स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक हर मंगलवार को मुंबई से और 9 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक हर गुरुवार को मुजफ्फरपुर से चलेगी; यह ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, बीना, भोपाल और भुसावल होते हुए दोनों शहरों को जोड़ेगी, खासतौर पर मुंबई में रहने वाले बिहारवासियों के लिए यह एक बड़ी राहत होगी।
गुजरात के राजकोट और बिहार के बरौनी के बीच चलने वाली 09569/09570 राजकोट - बरौनी स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक हर गुरुवार को राजकोट से और 4 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक हर शनिवार को बरौनी से चलेगी, जो हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज, टुंडला, अजमेर और जयपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों को पार करेगी और पश्चिम भारत से बिहार लौटने वाले यात्रियों के लिए उपयुक्त साबित होगी।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल और आसनसोल के बीच 01145/01146 सीएसएमटी - आसनसोल एसी स्पेशल का संचालन 6 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक हर सोमवार को मुंबई से और 8 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक हर बुधवार को आसनसोल से किया जाएगा; यह ट्रेन डीडीयू, गया, धनबाद और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए पूर्वी भारत के यात्रियों को उच्च श्रेणी की सुविधा देगी।
0 comments:
Post a Comment