बता दें की यह योजना प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (डीपीआर) के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य टमाटर की खेती को प्रोत्साहन देना, उत्पादन बढ़ाना और किसानों को एक स्थिर आय का साधन प्रदान करना है।
बेगूसराय में बनेगा टमाटर उत्पादन का क्लस्टर हब
जिले में योजना के तहत 40 क्लस्टर बनाए जाएंगे, जिनमें करीब 240 हेक्टेयर भूमि पर टमाटर की खेती करवाई जाएगी। हर क्लस्टर में 6 हेक्टेयर भूमि को शामिल किया गया है, और किसान समूह में शामिल होकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। खास बात यह है कि यह योजना न सिर्फ मालिक किसान बल्कि पट्टे या बटाई पर खेती करने वाले किसानों के लिए भी खुली है।
क्या मिलेगा किसानों को?
प्रति हेक्टेयर 60,000 रुपये की लागत पर 50% यानी अधिकतम 30,000 रुपये तक की सब्सिडी। यह अनुदान डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जाएगा। खेती के लिए आवश्यक गुणवत्तायुक्त हाइब्रिड बीज बिहार राज्य बीज निगम, पटना से उपलब्ध कराए जाएंगे। बीज की कीमत घटाकर सीधे अनुदान की राशि दी जाएगी, जिससे लागत और जोखिम दोनों कम होंगे।
SC/ST किसानों को विशेष लाभ
इस योजना में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के किसानों को विशेष श्रेणी में रखा गया है। उन्हें अनुदान की राशि में अलग प्रतिशत से लाभ प्रदान किया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार ने संयुक्त रूप से करीब 72 लाख रुपये का बजट तय किया है, जिसमें से 57 लाख रुपये केंद्र सरकार और 14 लाख रुपये राज्य सरकार वहन करेगी।
0 comments:
Post a Comment