आज कैसा रहेगा मौसम?
11 अगस्त यानी आज के दिन, प्रदेश के लगभग 35 से अधिक जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, आज और कल के लिए मौसम विभाग ने किसी गंभीर अलर्ट की चेतावनी नहीं दी है। आज सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बाराबंकी, गोरखपुर और अयोध्या समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।
13 अगस्त से बढ़ेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार, 13 अगस्त से मानसून दोबारा सक्रिय हो जाएगा। खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह बदलाव ज्यादा असरदार होगा, जहां अगले कुछ दिनों में तेज बारिश हो सकती है। 14 और 15 अगस्त को तो राज्य के दोनों संभागों पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। साथ ही, इन दिनों वज्रपात (आकाशीय बिजली) को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इन जिलों में आज बारिश की संभावना
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, अंबेडकर नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अयोध्या, गोंडा। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है, हालांकि कोई गंभीर चेतावनी नहीं दी गई है।
0 comments:
Post a Comment