यूपी में इन 13 शिक्षकों की गई नौकरी, मचा हड़कंप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसने पूरे महकमे को हिला कर रख दिया है। श्रावस्ती जिले में 13 सहायक अध्यापकों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अमिता सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसके बाद पूरे जिले के शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है।

जांच में हुआ खुलासा

इन सभी अध्यापकों की नियुक्ति विभिन्न विकासखंडों के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में की गई थी। दस्तावेज सत्यापन के दौरान शक की सुई कुछ शिक्षकों पर गई, जिसके बाद इकौना, सिरसिया, हरिहरपुर रानी और जमुनहा विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर जांच सौंपी गई। जांच के दौरान पाया गया कि ये 13 सहायक अध्यापक अपने दस्तावेजों का सत्यापन नहीं करवा सके।

जिन शिक्षकों को बर्खास्त किया गया:

राव आयेंद्र प्रकाश पीयूष – उच्च प्राथमिक विद्यालय, महरौली

जोगराज पाल – उच्च प्राथमिक विद्यालय, धरमपुर इकौना

आशीष कुमार पांडे – तूरसमा, हरिहरपुर रानी

अनुराग मिश्रा – पिपरहवा रंजीतपुर, सिरसिया

दीपक कुमार – कोदिया, जमुना विकासखंड

पवन कुमार चतुर्वेदी – भगवानपुर भैसाही

भूपेंद्र बाबू – लक्ष्मणपुर सेमरहनियां

प्रेम सिंह – गब्बापुर

अजय कुमार – विण्डोहदा

कृष्ण गोपाल सिंह – कोकर

सौभाग्य पांडे – धोबिहा गांव

फौरन सिंह – हरबंशपुर

राजेश कुमार – मल्हीपुर खुर्द

आगे की कार्रवाई

BSA अमिता सिंह ने इन सभी अध्यापकों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश भी दिया है। इतना ही नहीं, उनके नौकरी के दौरान प्राप्त वेतन की रिकवरी की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। इसके साथ ही यह मामला अघोष हस्ताक्षरी कार्यालय को भी सौंपा जाएगा, जिससे अन्य विभागीय कार्यवाही की जा सके।

0 comments:

Post a Comment