यूपी में 'शिक्षकों' के ट्रांसफर को लेकर नए नियम तय

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के अशासकीय सहायता प्राप्त हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों में कार्यरत प्रधानाचार्यों और अध्यापकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया के लिए नए नियम और मानक तय किए हैं। इस प्रक्रिया को पारदर्शी और न्यायसंगत बनाने के उद्देश्य से अब स्थानांतरण की पूरी प्रक्रिया आनलाइन पोर्टल के माध्यम से संचालित की जाएगी। इस पोर्टल का विकास राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा किया गया है।

प्रक्रिया की समयसीमा

स्थानांतरण प्रक्रिया को 27 जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। इच्छुक शिक्षक इस अवधि के भीतर अपने पसंद के पांच विद्यालयों के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

स्थानांतरण की प्रक्रिया और मेरिट प्रणाली

सरकार ने गुणांक आधारित मेरिट प्रणाली लागू की है, जिससे स्थानांतरण पूरी तरह से निष्पक्ष और अंकों के आधार पर सुनिश्चित हो। विभिन्न कारकों पर आधारित अंक निम्न प्रकार से तय किए गए हैं:

राष्ट्रीय या राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्तकर्ता: 10 अंक। 

58 वर्ष या अधिक आयु (31 मार्च 2025 तक): 100 अंक। 

पति/पत्नी सेना या अर्धसैनिक बल में कार्यरत: 100 अंक। 

गंभीर रोग जैसे कैंसर, एचआईवी, किडनी/लिवर रोग: 100 अंक।

दिव्यांग शिक्षक (दिव्यांगता के प्रतिशत पर आधारित): 10–20 अंक। 

दोनों दंपत्ति अलग-अलग जिलों में राजकोष से वेतन पा रहे: 100 अंक। 

महिला, विधवा, तलाकशुदा या पुनर्विवाह न करने वाली शिक्षिका: 10 अंक। 

सेवा अनुभव व परीक्षाफल के आधार पर: निर्धारित मापदंडों के अनुसार

आवेदन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें

केवल आनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे। रिक्त पदों की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी। पारस्परिक (म्यूचुअल) स्थानांतरण को प्राथमिकता दी जाएगी। विवादों का निपटारा अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, प्रयागराज द्वारा किया जाएगा। जो शिक्षक 7 जून 2025 तक आफलाइन आवेदन कर चुके हैं, उनके प्रकरणों की भी जांच होगी और आवश्यकता पड़ने पर विभागीय मंत्री की स्वीकृति से स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएंगे।

आवेदन की निषेधता – ये जिले अपवाद

प्रदेश के आठ महत्वाकांक्षी जिलों के शिक्षक दूसरे जिलों में स्थानांतरण हेतु आवेदन नहीं कर सकते: सोनभद्र, चंदौली, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, फतेहपुर, चित्रकूट और सिद्धार्थनगर। हालांकि, पारस्परिक स्थानांतरण की स्थिति में इन जिलों से बाहर स्थानांतरण संभव है।

0 comments:

Post a Comment