बिहार में एंट्री लेगा मानसून? होगी भयंकर बारिश

पटना। बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी और तेज धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। तापमान कई जिलों में 40 डिग्री पहुंच चूका हैं। लेकिन अब इस तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि बिहार में बहुत जल्द मानसून दस्तक देने वाला है।

मानसून की एंट्री: अगले 4 से 5 दिनों में राहत की बारिश

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 4 से 5 दिनों में बिहार में प्रवेश कर सकता है। मानसून की शुरुआत उत्तर बिहार से होगी, जहां 15 और 16 जून से वर्षा की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इसके बाद 17 से 20 जून के बीच राज्य के अधिकांश हिस्सों में मूसलधार बारिश, तेज आंधी और वज्रपात की संभावना जताई गई है।

किन जिलों में होगी अधिक बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बिहार के साथ-साथ पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया, और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में तेज बारिश की संभावना है। कई इलाकों में मेघगर्जन और ठनका गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। इसके चलते किसानों, आम जनता और प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

गर्मी से राहत, पर खतरे भी

जहां एक ओर मानसून की पहली बारिश गर्मी से राहत देने वाली होगी, वहीं दूसरी ओर वज्रपात और तेज आंधी-तूफान लोगों के लिए खतरा भी बन सकती है। हर साल बिहार में ठनका गिरने से कई लोगों की जान जाती है। ऐसे में जरूरी है कि लोग मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें और सतर्क रहें।

0 comments:

Post a Comment