लुधियाना: Manager समेत 31 पदों पर भर्ती

लुधियाना। पंजाब राज्य पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए मैनेजर, ओवरमैन, सर्वेयर और खनन सरदार समेत कुल 31 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती प्रक्रिया वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से पूरी की जाएगी, जो 29 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक चलेगी।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PSPCL की आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाकर विस्तृत दिशा-निर्देश और पात्रता मानदंड देख सकते हैं। इसको लेकर पंजाब राज्य पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

पदों का विवरण और वेतनमान

प्रबंधक (Manager): ₹80,000

सहायक प्रबंधक (Asst. Manager): ₹60,000

सर्वेयर (Surveyor): ₹40,000

ओवरमैन (Overman): ₹40,000

खनन सरदार (Mining Sirdar): ₹30,000

शैक्षणिक योग्यता

मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर के लिए बी.टेक या बी.ई. डिग्री धारक, ओवरमैन/सर्वेयर/खनन सरदार के लिए संबंधित फील्ड में डिप्लोमा या मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रमाण पत्र। वहीं  कुछ पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा

प्रबंधक पद के लिए: अधिकतम आयु 55 वर्ष, अन्य पदों के लिए: 40 से 55 वर्ष के बीच। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें।

चयन प्रक्रिया

चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथियों पर उपस्थित होना होगा।

वॉक-इन इंटरव्यू की तिथियां:

29 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025

0 comments:

Post a Comment