लाखों युवाओं के लिए उम्मीद
इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि सरकारी विद्यालयों में खाली पदों की संख्या तुरंत ज्ञात कर उन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि TRE-4 की परीक्षा जल्द आयोजित की जाएगी ताकि हजारों खाली पद भरे जा सकें।
बता दें की उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी जनवरी में कहा था कि चौथे चरण में 80,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, जो चुनाव से पहले पूरी कर ली जाएगी। यह न केवल रोजगार के अवसर पैदा करेगा, बल्कि बिहार के शिक्षा क्षेत्र को भी मजबूती देगा।
महिलाओं के लिए विशेष आरक्षण
सरकार ने नियुक्ति में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है, लेकिन इसके तहत लाभ केवल बिहार की निवासी महिलाओं को ही मिलेगा। इससे राज्य की महिलाओं को सरकारी नौकरी पाने में एक बड़ा अवसर मिलेगा। इससे पहले TRE-1, TRE-2, और TRE-3 की परीक्षाएं हो चुकी हैं, जिनमें बड़ी संख्या में शिक्षक भर्ती हुई है, लेकिन TRE-3 में भी करीब 20,000 पद खाली रह गए थे, जिन्हें अब TRE-4 में शामिल कर लिया जाएगा।
TRE 4 भर्ती के लिए क्या होगी योग्यता मापदंड
TRE-4 के लिए योग्यता मानदंड TRE-1,2 और 3 के समान ही रखे गए हैं। प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना और डीएलडी (Diploma in Learning and Development) होना जरूरी है। मिडिल स्कूल के शिक्षक पद के लिए ग्रेजुएशन के साथ डीएलडी आवश्यक होगा, जबकि माध्यमिक शिक्षक बनने के लिए ग्रेजुएशन के साथ डीएलडी या बीएड (B.Ed) आवश्यक योग्यता होगी।
0 comments:
Post a Comment