मंगलवार को करें इन 2 मंत्रों का जाप, होगा मंगल ही मंगल

धर्म डेस्क। हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है, और मंगलवार का दिन विशेष रूप से हनुमान जी और भगवान मंगल (मंगल देव) को समर्पित माना जाता है। यह दिन साहस, ऊर्जा, आत्मबल और नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति पाने के लिए बेहद शुभ होता है। ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को कर्म, ऊर्जा और पराक्रम का प्रतीक माना जाता है। 

अतः मंगलवार को सही विधि से मंत्रों का जाप करने से न केवल मन को शांति मिलती है, बल्कि जीवन की कई बाधाएँ दूर होती हैं। यहाँ हम आपको ऐसे 2 शक्तिशाली मंत्र बता रहे हैं, जिनका मंगलवार को जाप करने से जीवन में मंगल ही मंगल होता है।

1. हनुमान बीज मंत्र

"ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नमः"

इस मंत्र का जाप करने से मानसिक भय, शारीरिक कमजोरी और नकारात्मकता दूर होती है। हनुमान जी की कृपा से आत्मबल बढ़ता है और हर कार्य में सफलता मिलने लगती है। इस मंत्र का 108 बार जाप करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।

2. मंगल ग्रह शांति मंत्र

"ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः"

मंगल ग्रह से जुड़ी समस्याओं — जैसे कि गुस्सा, विवाद, विवाह में बाधा या रक्त से जुड़ी बीमारियाँ — को शांत करने के लिए यह मंत्र अत्यंत प्रभावशाली है। इसे मंगलवार को सुबह स्नान करके लाल आसन पर बैठकर 108 बार जाप करें।

मंगलवार के दिन किन बातों का रखें ध्यान:

लाल रंग के वस्त्र पहनें।

मांसाहार और नकारात्मक विचारों से दूर रहें।

जरूरतमंदों को लाल वस्त्र या मसूर की दाल दान करें।

हनुमान जी को लाल चोला, सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं।

0 comments:

Post a Comment