मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के कई जिलों में सोमवार की सुबह से ही आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। लखनऊ और कानपुर में भी शाम तक चक्रवाती हवाओं और बदले मौसम का असर दिखेगा।
अरब सागर से आई नमी, बढ़ेगी आंधी की तीव्रता
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ और मध्य पाकिस्तान से लेकर हरियाणा तक बने चक्रवाती परिसंचरण की वजह से अरब सागर से नमी युक्त हवाएं उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रही हैं। यही कारण है कि राज्य के कई हिस्सों में आंधी और बारिश की तीव्रता अधिक रहने की संभावना है।
2 जून से शुरू होगी बारिश, तेज हवाएं बनेंगी चुनौती
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 2 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। वहीं, 3 जून को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की भी आशंका है।
उत्तर प्रदेश के किस जिले में कहां-कहां रहेगा असर?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, और बरेली सहित 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज आंधी और बारिश के चलते आमजन से सतर्क रहने की अपील की गई है।

0 comments:
Post a Comment